Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा तीन परिवारो का कराया समझौता, भेजा घर

परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा तीन परिवारो का कराया समझौता, भेजा घर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में चल रहे परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन में आज तीन परिवारो को समझौता कराकर आपसी मेल के साथ उनके घर भेजा।
गुरूवार को जागृति भारद्वाज पत्नी श्रेय शर्मा रानी नगर कोटला, समीना पत्नी राहुल राजमऊ छर्रा अलीगढ़, भूरी देवी पत्नी पवन कुमार सदाबाद हाथरस को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा समझौता कराकर उनके घर भेज दिया गया। इस दौरान काउन्सलर अखिलेश शर्मा, संजीव वर्मा, नीलम सिंह, नोडल अधिकारी राजेश चैरसिया, सहाबुद्दीन खान प्रभारी, संतोष गौतम, मिथिलेश सिंह आदि रहे।